Asian Para Games 2023: भारत ने तीन पदक जीत कर किया शानदार आगाज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 23, 2023 10:52 AM2023-10-23T10:52:36+5:302023-10-23T12:50:44+5:30

भारत ने पुरुषों की ऊंची कूद टी63 और पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धाओं में तीनों पदक जीत कर सोमवार को यहां पैरा एशियाई खेलों का शानदार आगाज किया।

Indians win all medals in two events at Para Asian Games | Asian Para Games 2023: भारत ने तीन पदक जीत कर किया शानदार आगाज

Asian Para Games 2023: भारत ने तीन पदक जीत कर किया शानदार आगाज

Highlightsएशियन पारा गेम में भारत का शानदार आगाज, तीन पदक डाले झोली में शैलेश कुमार ने ऊंची कूद टी63 और प्रणव सूरमा ने क्लब थ्रो एफ51 में जीता स्वर्ण पदकशैलेश कुमार ने 1.82 मीटर का एशियाई पैरा खेलों के रिकॉर्ड के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया

नई दिल्ली: भारत ने पुरुषों की ऊंची कूद टी63 और पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धाओं में तीनों पदक जीत कर सोमवार को यहां पैरा एशियाई खेलों का शानदार आगाज किया। शैलेश कुमार  ने  ऊंची कूद टी63 और प्रणव सूरमा ने क्लब थ्रो एफ51 में स्वर्ण पदक अपने नाम किये।

कुमार ने 1.82 मीटर का एशियाई पैरा खेलों के रिकॉर्ड के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि हमवतन मरियप्पन थंगावेलु (1.80 मीटर) और गोविंदभाई रामसिंगभाई पाधियार (1.78 मीटर) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में यही तीन भारतीय ही प्रतियोगी थे।

पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में सूरमा ने 30.01 मीटर का एशियाई पैरा गेम्स रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि धरमबीर (28.76 मीटर) और अमित कुमार (26.93 मीटर) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इस स्पर्धा में केवल चार प्रतियोगी थे, जिसमें सऊदी अरब के राधी अली अलार्थी 23.77 मीटर के थ्रो के साथ अंतिम स्थान पर रहे।

मोनू घनगास ने पुरुषों की गोला फेंक एफ11 स्पर्धा में 12.33 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता। महिलाओं की कैनो वीएल2 स्पर्धा में प्राची यादव ने 1:03.147 के समय के साथ रजत पदक हासिल किया।

Web Title: Indians win all medals in two events at Para Asian Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे