पहली बार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ब्राजील से भिड़ेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

By भाषा | Updated: November 9, 2021 17:24 IST2021-11-09T17:24:48+5:302021-11-09T17:24:48+5:30

Indian women's football team will face Brazil for the first time in an international tournament | पहली बार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ब्राजील से भिड़ेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

पहली बार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ब्राजील से भिड़ेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

नयी दिल्ली, नौ नवंबर भारतीय महिला फुटबॉल टीम अगले साल होने वाले एएफसी एशियाई कप की तैयारियों के सिलसिले में इस महीने के आखिर में एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान पहली बार विश्व कप की पूर्व उपविजेता ब्राजील से भिड़ेगी।

विश्व रैंकिंग में 57वें नंबर की भारतीय टीम ब्राजील के मनौस में 25 नवंबर से एक दिसंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में फीफा रैंकिंग में 37वें नंबर की टीम चिली और 56वें नंबर की वेनेजुएला का भी सामना करेगी।

विश्व कप 2007 का उप विजेता तथा 2004 और 2008 का ओलंपिक रजत पदक विजेता ब्राजील की विश्व रैंकिंग सात है। उसकी अगुवाई स्टार फुटबॉलर मार्ता वियरा डा सिल्वा करेगी जिन्हें महिला फुटबॉल की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह पहला अवसर है जबकि भारत की सीनियर राष्ट्रीय टीम ब्राजील, चिली और वेनेजुएला का सामना करेगी।’’

यह दौरा भारतीय महिला टीम की एएफसी महिला एशिया कप की तैयारियों का हिस्सा है। एशिया कप अगले साल 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच मुंबई और पुणे में खेला जाएगा।

भारतीय टीम 25 नवंबर को ब्राजील का सामना करेगी तथा इसके बाद 28 नवंबर को चिली और एक दिसंबर को वेनेजुएला से भिड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian women's football team will face Brazil for the first time in an international tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे