अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये विदेशों का दौरा करेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

By भाषा | Updated: September 24, 2021 16:05 IST2021-09-24T16:05:13+5:302021-09-24T16:05:13+5:30

Indian women's football team to tour abroad to play international matches | अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये विदेशों का दौरा करेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये विदेशों का दौरा करेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

जमशेदपुर, 24 सितंबर भारतीय महिला फुटबॉल टीम स्वदेश में 2022 में होने वाले एएफसी एशिया कप की तैयारियों के सिलसिले में कई अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह यूएई के दौरे से होगी।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जमशेदपुर में शिविर में अभ्यास कर रही भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात और ट्यूनिशिया के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलेगी। टीम 30 सितंबर को यूएई के लिये रवाना होगी।

भारतीय टीम इसके बाद बहरीन जाएगी जहां वह मेजबान देश के अलावा चीनी ताइपै के खिलाफ भी मैत्री मैच खेलेगी।

इसके बाद यदि टीम को स्वीडन जाने की अनुमति मिलती है तो वह वहां स्वीडिश लीग की टीमों के खिलाफ खेलेगी।

मुख्य कोच थामस डेनरबाइ ने कहा, ‘‘यूएई, ट्यूनिशिया, चीनी ताइपै और बहरीन के खिलाफ चार मैच खेलने के अलावा हम स्वीडिश प्रीमियर लीग की दो टीमों के खिलाफ भी मैच खेलेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी उस देश में यात्रा संबंधी प्रोटोकॉल को सुलझाने की प्रक्रिया में हैं क्योंकि (कोविड-19 के कारण) स्वीडन में अब भी भारतीय नागरिकों को प्रवेश की अनुमति नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian women's football team to tour abroad to play international matches

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे