कॉमनवेल्थ गेम्स में साड़ी नहीं इस ड्रेस में भारतीय महिला एथलीट आएंगी नजर

By IANS | Updated: February 20, 2018 19:15 IST2018-02-20T19:13:09+5:302018-02-20T19:15:05+5:30

भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) तथा अन्य हितधारकों के साथ चर्चा के बाद एथलीट आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

indian women athlete to wear blazer and trouser in commonweath games | कॉमनवेल्थ गेम्स में साड़ी नहीं इस ड्रेस में भारतीय महिला एथलीट आएंगी नजर

ब्लेजर और ट्राउजर में नजर आएंगी भारतीय महिला एथलीट

इसी साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से उद्घाटन और समापन समारोह में भारतीय महिला एथलीट पारंपरिक साड़ी नहीं बल्कि ट्राउजर पहनेंगी। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) तथा अन्य हितधारकों के साथ चर्चा के बाद एथलीट आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यही नहीं, दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी भारतीय महिलाएं इस नए ड्रेस कोड में नजर आएंगी। एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए आईओए एथलीट आयोग के चेयरमैन मालव श्रौफ ने इसकी जानकारी दी। 

आईओए ने हितधारकों और एथलीट प्रतिनिधियों के साथ मिलकर भारतीय महिला एथलीटों के लिए अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह के परिधान को बदलने का फैसला किया। इसके तहत अब महिला एथलीटों को साड़ी और ब्लेजर के बजाए ब्लेजर और ट्राउजर्स में देखा जाएगा। 

आईओए ने अपने एक बयान में कहा कि एथलीटों के लिए यह परिधान अधिक सहज और सही है। इस फैसले के लिए एथलीट आयोग ने आईओए का शुक्रिया अदा किया है। 

 

Web Title: indian women athlete to wear blazer and trouser in commonweath games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे