रणनीतिक और फिटनेस मोर्चों पर बेहतर होती जा रही है भारतीय टीम : नवनीत कौर

By भाषा | Updated: May 27, 2021 15:23 IST2021-05-27T15:23:56+5:302021-05-27T15:23:56+5:30

Indian team is getting better on strategic and fitness fronts: Navneet Kaur | रणनीतिक और फिटनेस मोर्चों पर बेहतर होती जा रही है भारतीय टीम : नवनीत कौर

रणनीतिक और फिटनेस मोर्चों पर बेहतर होती जा रही है भारतीय टीम : नवनीत कौर

बेंगलुरू, 27 मई प्रतिभाशाली फारवर्ड नवनीत कौर ने कहा कि भारतीय ​महिला हॉकी टीम के पास रियो ओलंपिक के दौरान अनुभव की कमी थी लेकिन तोक्यो ओलंपिक से पहले टीम रणनीतिक और फिटनेस के मोर्चों पर बेहतर बन गयी है।

यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में अभ्यास शिविर में भाग ले रही यह 25 वर्षीय खिलाड़ी दो महीने के अंदर अपने पहले ओलंपिक में खेलने के प्रति आशान्वित है।

नवनीत ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ''भारतीय महिलाएं रियो में पहली बार ओलंपिक में खेल रही थी और उन्हें ओलंपिक जैसी बड़ी प्रतियोगिता में शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का अनुभव नहीं था। ''

भारतीय महिला टीम ने 1980 के बाद 2016 में पहली बार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था लेकिन वह ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पायी थी।

नवनीत ने कहा, ''मैं वास्तव में ओलंपिक खेलों के लिये 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाने को लेकर आश्वस्त हूं। मैं ओलंपिक में खेलने को लेकर उत्साहित हूं।''

उन्होंने कहा, ''हम फिटनेस के अपने स्तर में सुधार करने और रणनीतिक तौर पर बेहतर बनने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मैं ओलंपिक में खेलने और अपने बचपन के सपने को साकार करने पर ध्यान दे रही हूं। ''

नवनीत ने अब तक 79 मैच खेले हैं और वह अग्रिम पंक्ति में खेलने वाले खिलाड़ियों की जिम्मेदारी से अच्छी तरह वाकिफ है।

उन्होंने कहा, ''निश्चित तौर पर लय बनाने की जिम्मेदारी हम फारवर्ड पर होती है। हमें साल के शुरू में मैच अभ्यास का मौका मिला और इन दौरों से हमें काफी सबक भी मिले। ''

नवनीत ने कहा, ''गोल करना टीम की सामूहिक जिम्मेदारी होती है और हम इस विभाग में लगातार बेहतर करने पर ध्यान दे रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि टीम बड़ी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian team is getting better on strategic and fitness fronts: Navneet Kaur

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे