रियो की तुलना में इस बार ओलंपिक के लिये बेहतर तैयार है भारतीय टीम : रघुनाथ

By भाषा | Updated: May 31, 2021 13:46 IST2021-05-31T13:46:11+5:302021-05-31T13:46:11+5:30

Indian team better prepared for Olympics this time than Rio: Raghunath | रियो की तुलना में इस बार ओलंपिक के लिये बेहतर तैयार है भारतीय टीम : रघुनाथ

रियो की तुलना में इस बार ओलंपिक के लिये बेहतर तैयार है भारतीय टीम : रघुनाथ

बेंगलुरू, 31 मई भारत के अनुभवी ड्रैग फ्लिकर वी आर रघुनाथ का मानना है कि रियो डि जेनेरियो ओलंपिक में आठवें स्थान पर रहने वाली हॉकी टीम की तुलना में वर्तमान टीम इस खेल महाकुंभ के लिये बेहतर तैयार है।

भारत 2016 ओलंपिक खेलों के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से हार गया था। रघुनाथ इस बार ओलंपिक के लिये संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हैं।

रघुनाथ ने कहा, ''कनाडा के खिलाफ ड्रा खेलना हमें भारी पड़ा। इससे हम भिन्न क्वालीफिकेशन ग्रुप में चले गये लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान टीम में शामिल खिलाड़ी ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। ''

उन्होंने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ''खिलाड़ियों का यह समूह सात आठ साल से साथ में हैं और वे यूरोपीय खिलाड़ियों के संपर्क में हैं। वे रियो की तुलना में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। ''

कर्नाटक हॉकी संघ के उपाध्यक्ष रघुनाथ ने कहा कि करीबी मैचों में जीत दर्ज करना काफी मायने रखता है।

उन्होंने कहा, ''यह एक दो मैचों पर और सही लय हासिल करने पर निर्भर करता है। मैंने देखा है कि टीमें चीजों का आसान बनाकर खुले दिमाग से खेलती हैं। मैं भी खिलाड़ियों से यही कहूंगा कि वे इस बारे में बहुत अधिक नहीं सोचें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian team better prepared for Olympics this time than Rio: Raghunath

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे