इंडियन सुपर लीग 2022ः चार मैच में 10 अंक के साथ नंबर एक पर हैदराबाद एफसी, एफसी गोवा को 1-0 से हराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2022 02:06 PM2022-10-30T14:06:19+5:302022-10-30T14:07:34+5:30

Indian Super League 2022: हैदराबाद की टीम तालिका में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है। हैदराबाद के लिये जेवियर सिवेरियो ने 10वें मिनट में गोल किया।

Indian Super League 2022 Hyderabad FC defeated FC Goa 1-0 number one 10 points four matches see video | इंडियन सुपर लीग 2022ः चार मैच में 10 अंक के साथ नंबर एक पर हैदराबाद एफसी, एफसी गोवा को 1-0 से हराया

हैदराबाद एफसी के चार मैचों में 10 अंक हैं।

Highlightsहैदराबाद एफसी के चार मैचों में 10 अंक हैं। एफसी गोवा छह अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है।मुंबई सिटी एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराया।

Indian Super League 2022: हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में एफसी गोवा को 1-0 से शिकस्त दी। इस तरह हैदराबाद की टीम तालिका में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है। हैदराबाद के लिये जेवियर सिवेरियो ने 10वें मिनट में गोल किया। हैदराबाद एफसी के चार मैचों में 10 अंक हैं। एफसी गोवा छह अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है।

मुंबई सिटी ने केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराया

मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराया। मुंबई सिटी एफसी को अभी तक किसी भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा है और उसने यह लय बनाये रखी। टीम के लिये मेहताब सिंह और जोर्गे डायज ने पहले हाफ में गोल किये जो उन्हें जीत दिलाने के लिये काफी रहे।

वहीं केरला ब्लास्टर्स की यह लगातार तीसरी हार है जबकि इस महीने के शुरू में उसने जीत से अपना अभियान आरंभ किया था। ओडिशा एफसी ने बेंगलुरु एफसी को 1-0 से पराजित किया। यह घरेलू सरजमीं पर ओडिशा एफसी की लगातार दूसरी जीत है। टीम के लिये नंदाकुमार सेकर ने 33वें मिनट में गोल किया। 

Web Title: Indian Super League 2022 Hyderabad FC defeated FC Goa 1-0 number one 10 points four matches see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे