काहिरा में भारतीय शॉटगन कोच कोविड पॉजिटिव पाया गया

By भाषा | Published: February 28, 2021 11:56 AM2021-02-28T11:56:46+5:302021-02-28T11:56:46+5:30

Indian shotgun coach Kovid found positive in Cairo | काहिरा में भारतीय शॉटगन कोच कोविड पॉजिटिव पाया गया

काहिरा में भारतीय शॉटगन कोच कोविड पॉजिटिव पाया गया

नयी दिल्ली, 28 फरवरी भारतीय निशानेबाजी टीम के साथ आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा लेने काहिरा गए एक शॉटगन कोच को वहां पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के एक अधिकारी ने रविवार को पीटीआई को बताया कि वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोच को तुरंत पृथकवास में भेज दिया गया।

मिस्र की राजधानी में पहुंचने पर भारतीय दल के सभी सदस्यों का परीक्षण किया गया।

कोच के अलावा भारतीय दल के अन्य सभी सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं।

कोच में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था और फिलहाल वह पृथकवास में है। चिकित्सा टीम उन पर नजर रख रही है। एक या दो दिन में उनका दोबारा परीक्षण होने की संभावना है।

आयोजकों की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार सभी टीमों को प्रत्येक 72 घंटे में कोविड परीक्षण से गुजरना होगा।

भारत ने अब तक पुरुष और महिला स्कीट स्पर्धा के टीम वर्ग में कांस्य पदक जीते हैं लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक नहीं मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian shotgun coach Kovid found positive in Cairo

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे