भारत के जूनियर बॉक्सरों ने किया कमाल, जर्मनी में जीते 6 गोल्ड मेडल

By IANS | Updated: December 19, 2017 13:50 IST2017-12-19T13:48:16+5:302017-12-19T13:50:57+5:30

भारत के जूनियर बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी में 6 गोल्ड मेडल जीते हैं

Indian Junior Boxers wins 6 gold medals | भारत के जूनियर बॉक्सरों ने किया कमाल, जर्मनी में जीते 6 गोल्ड मेडल

भारतीय जूनियर बॉक्सरों ने जीते 6 गोल्ड मेडल

श्वेरिन (जर्मनी)। भारत के जूनियर मुक्केबाजों के प्रतिनिधिमंडल ने यहां आयोजित पांचवें अंतर्राष्ट्रीय स्वेन लांज मेमोरियल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह गोल्ड, चार सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीते। रविवार को समाप्त हुए तीन दिनों तक चले अंडर-17 टूर्नामेंट में दुनिया भर के मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का आयोजन एआईबीए के मानकों के तहत हुआ।

भारत के लिए भवेश काट्टामनी ने 52 किलोग्राम कैटिगरी में जर्मनी के लाजेक साडेक को 5-0 से हराकर गोल्ड जीता। इसी तरह 60 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अक्षय ने डेनमार्क के निकोलाई टी को 3-2 से हराया। 63 किलोग्राम वर्ग में विजयदीप ने नीदरलैंड्स के ब्रायन वोसेन को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इश पन्नू ने जर्मनी के जॉन गेरहॉसर को हराकर भारत को एक और गोल्ड दिलाया जबकि विनीत ने 75 किलोग्राम में फ्रांस के राफेल मोनी और लक्षय ने 80 किलोग्राम वर्ग में जर्मनी के रासी अल जेन को हराकर गोल्ड जीता।

कुछ खिलाड़ी हालांकि फाइनल में हार गए। रजत जीतने वालों में अनिल (48 किग्रा), स्वपनिल (50 किग्रा), अमन (54 किग्रा) और सतेंद्र (80 किग्रा से अधिक) शामिल हैं। भारतीय टीम के लिए एकमात्र ब्रॉन्ज आकाश ने जीता। आकाश ने 66 किग्रा वर्ग में यह मेडल हासिल किया। वह सेमीफाइनल में स्लोवानिया के गासी सादिक से हार गए थे।

Web Title: Indian Junior Boxers wins 6 gold medals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे