मलेशिया की इली के साथ परिणय सूत्र में बंधे भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत

By भाषा | Updated: December 16, 2020 20:40 IST2020-12-16T20:40:43+5:302020-12-16T20:40:43+5:30

Indian hockey captain Manpreet tied the knot with Malaysia's Illy | मलेशिया की इली के साथ परिणय सूत्र में बंधे भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत

मलेशिया की इली के साथ परिणय सूत्र में बंधे भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के बीच भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह अपनी मंगेतर मलेशिया की इली सिद्दीकी के साथ बुधवार को जालंधर में परिणय सूत्र में बंध गए ।

इली और मनप्रीत आठ साल से एक दूसरे को जानते हैं । मलेशिया में 2012 में सुल्तान जोहोर कप जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी , जब मनप्रीत भारतीय जूनियर टीम के कप्तान थे ।

जालंधर के मीठापुर के रहने वाले मनप्रीत और इली का विवाह जीटीबी नगर गुरूद्वारे पर संपन्न हुआ । कोरोना महामारी को ध्यान में सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया था । भारतीय टीम के मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी मनदीप सिंह, तलविंदर सिंह, वरूण कुमार, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और शमशेद सिंह विवाह समारोह में शामिल हुए ।

भारतीय टीम का बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र स्थित अभ्यास शिविर हाल ही में खत्म हुआ है । कोरोना लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ी इसी केंद्र पर थे । मनप्रीत समेत छह हॉकी खिलाड़ी अगस्त में कोरेाना पॉजिटिव भी पाये गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian hockey captain Manpreet tied the knot with Malaysia's Illy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे