पर्यावरण अनुकूल संसाधनों के जरिये भारतीय पर्वतारोही ने एवरेस्ट फतह की

By भाषा | Updated: May 31, 2021 20:15 IST2021-05-31T20:15:33+5:302021-05-31T20:15:33+5:30

Indian climber conquers Everest through environmentally friendly resources | पर्यावरण अनुकूल संसाधनों के जरिये भारतीय पर्वतारोही ने एवरेस्ट फतह की

पर्यावरण अनुकूल संसाधनों के जरिये भारतीय पर्वतारोही ने एवरेस्ट फतह की

काठमांडू, 31 मई (एपी) भारतीय पर्वतारोही हर्षवर्धन जोशी ने पर्यावरण के अनुकूल संसाधनों की मदद से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह की । मीडिया रपटों में सोमवार को यह जानकारी दी गई ।

नवी मुंबई के रहने वाले 24 वर्ष के जोशी ने 23 मई को अभियान पूरा किया । हिमालयन टाइम्स के अनुसार वह ‘सातोरी एडवेंचर एवरेस्ट एक्सपेडिशन ’ की तीन सदस्यीय टीम का हिस्सा थे ।

टीम में नेपाल के फुर्ते शेरपा और अनूप राय भी थे । सातोरी एडवेंचर के प्रबंध निदेशक ऋषि भंडारी ने यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में पर्यावरण के अनुकूल ईंधन का इस्तेमाल किया गया ।जोशी और उनकी टीम काठमांडू नहीं पहुंची है क्योंकि तूफान और कोरोना संबंधी प्रतिबंधों के कारण उनकी वापसी की यात्रा में विलंब हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian climber conquers Everest through environmentally friendly resources

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे