भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य रखा

By भाषा | Published: September 5, 2021 08:58 PM2021-09-05T20:58:48+5:302021-09-05T20:58:48+5:30

India set a target of 368 runs in front of England | भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य रखा

भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य रखा

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे रविवार को यहां 368 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त ली थी।रोहित शर्मा (127) और चेतेश्वर पुजारा (61) की पारियां यदि तीसरे दिन भारतीय पारी का आकर्षण थी तो चौथे दिन शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत ने सातवें विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत बढ़त तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी।पहली पारी में 57 रन बनाने वाले ठाकुर ने 72 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। पंत ने 106 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। निचले क्रम में उमेश यादव ने 25 और जसप्रीत बुमराह ने 24 रन का उपयोगी योगदान दिया।इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने तीन जबकि ओली रॉबिन्सन और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India set a target of 368 runs in front of England

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे