ब्रिटेन को 3-2 से हराकर भारत ने यूरोपीय दौरे को अजेय खत्म किया

By भाषा | Published: March 8, 2021 10:27 PM2021-03-08T22:27:06+5:302021-03-08T22:27:06+5:30

India finishes the European tour invincible by defeating Britain 3-2 | ब्रिटेन को 3-2 से हराकर भारत ने यूरोपीय दौरे को अजेय खत्म किया

ब्रिटेन को 3-2 से हराकर भारत ने यूरोपीय दौरे को अजेय खत्म किया

एंटवर्प (बेल्जियम), आठ मार्च मनदीप सिंह के द्वारा 59वें मिनट में किये गये गोल के दम पर भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने सोमवार को यहां ब्रिटेन को 3-2 से हराकर अपना यूरोपीय दौरे को अजेय रहते हुए खत्म किया।

हरमनप्रीत सिंह ने पहले ही मिनट में गोलकर भारत का खाता खोल दिया था जबकि मनदीप ने 28वें और फिर 59वें मिनट में गोलकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

ब्रिटेन के लिए जेम्स गॉल (20वें) और स्ट्राइकर एडम फोरस्टी (55वें मिनट) ने गोल किये।

इससे पहले के मुकाबलों में सिमरनजीत सिंह के गोल से भारत ने ब्रिटेन को 1-1 से ड्रा पर रोका था। जबकि जर्मनी के खिलाफ पीआर श्रीजेश की अगुवाई वाली टीम ने पहले मुकाबले में 6-1 की जीत दर्ज की की और दूसरा मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा था।

भारतीय टीम सोमवार को यहां आक्रामक शुरूआत करते हुए पहले मिनट में ही पेनल्टी कार्नर हासिल करने में सफल रही और उपकप्तान हरमनप्रीत ने उसे गोल में बदल कर शुरूआती बढ़त दिला दी।

भारतीय टीम पहले क्वार्टर में बढ़त बरकरार रखने में सफल रही। ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर में हालांकि स्कोर को 1-1 कर दिया। मैच के 20वें मिनट में मिडफील्डर गॉल ने मैदानी गोल कर टीम का खाता खोला। इस गोल के बाद भारतीय टीम थोड़े दबाव में आ गयी और ब्रिटेन पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहा। कप्तान श्रीजेश ने शानदार बचाव कर टीम को पिछड़ने से बचा लिया।

मनदीप ने इसके बाद 28वें मिनट में पेनल्टी कार्नर के रिबाउंड पर गोल कर टीम को एक बार फिर बढ़त दिला दी।

भारत ने एक गोल की बढ़त लेने के बाद तीसरे क्वार्टर में आक्रामक शुरूआत की। खिलाड़ी पांच बार ब्रिटेन के सर्कल में पहुंचने में कामयाब रहे लेकिन उसे गोल में नहीं बदल सके।

चौथे क्वार्टर में भी भारतीय टीम का दबदबा था लेकिन 55वें मिनट में फोरस्टी ने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।

आखिरी कुछ मिनटों में दोनों टीमों के बीच आक्रामक मुकाबला हुआ लेकन सीटी से पहले मनदीप के गोल से भारतीय टीम मैच अपने नाम करने में सफल रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India finishes the European tour invincible by defeating Britain 3-2

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे