किशन, विहारी के अर्धशतक से भारत ए के छह विकेट पर 229 रन

By भाषा | Updated: December 7, 2021 22:28 IST2021-12-07T22:28:04+5:302021-12-07T22:28:04+5:30

India A's 229 for six with Kishan, Vihari's half-centuries | किशन, विहारी के अर्धशतक से भारत ए के छह विकेट पर 229 रन

किशन, विहारी के अर्धशतक से भारत ए के छह विकेट पर 229 रन

ब्लोमफोंटेन, सात दिसंबर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और कप्तान हनुमा विहारी के अर्धशतकों से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीसरे अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को छह विकेट पर 229 रन बना लिये ।

दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पारी में 268 रन बनाये थे ।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर किशन 141 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 86 रन बनाकर खेल रहे थे।विहारी ने 170 गेंद में 63 रन बना लिये हैं जिनमें छह चौके और एक छक्का शामिल है ।

इनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन ने 28 और सरफराज खान ने 14 रन बनाये ।

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव पांच और देवदत्त पडीक्कल आठ रन बनाकर आउट हो गए ।

इससे पहले कल के स्कोर सात विकेट पर 249 रन से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए अपने स्कोर में 19 रन ही जोड़ सकी । भारत के लिये तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 45 रन देकर चार विकेट लिये जबकि नवदीप सैनी को तीन विकेट मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India A's 229 for six with Kishan, Vihari's half-centuries

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे