तुरिन, 10 फरवरी (एपी) यूवेंटस ने इंटर मिलान के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेलते हुए कुल स्कोर के आधार 2-1 से जीत दर्ज करके सात साल में छठी बार इटैलियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
यूवेंटस ने पिछले हफ्ते पहले दौर का मुकाबला 2-1 से जीता था जिसमें टीम की ओर से दोनों गोल दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागे थे।
दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को अटलांटा को नेपोली का सामना करना है। दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मुकाबला गोल रहित ड्रॉ रहा था।
फाइनल 19 मई को खेला जाना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।