नौकायन में अर्जुन और अरविंद लाइटवेट डबल स्कल्स में 11वें स्थान पर

By भाषा | Published: July 29, 2021 08:59 AM2021-07-29T08:59:44+5:302021-07-29T08:59:44+5:30

In rowing, Arjun and Arvind finished 11th in the lightweight double sculls | नौकायन में अर्जुन और अरविंद लाइटवेट डबल स्कल्स में 11वें स्थान पर

नौकायन में अर्जुन और अरविंद लाइटवेट डबल स्कल्स में 11वें स्थान पर

तोक्यो, 29 जुलाई भारतीय नौकायन खिलाड़ी अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह तोक्यो ओलंपिक की लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा में 11वें स्थान पर रहे जो इस स्पर्धा में ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।

भारतीय जोड़ी ने 6 : 29 . 66 का समय निकालकर फाइनल बी में पांचवां स्थान हासिल किया जो पदक का दौर नहीं था । भारतीय जोड़ी कुल 11वें स्थान पर रही ।

आयरलैंड ने स्वर्ण, जर्मनी ने रजत और इटली ने कांस्य पदक जीता ।

अर्जुन और अरविंद बुधवार को पदक दौड़ से बाहर हो गए थे जब वे अपने दूसरे सेमीफाइनल में छठे और आखिरी स्थान पर रहे । उन्होंने 6 : 24 . 41 का समय निकाला था ।

दोनों सेमीफाइनल से शीर्ष तीन टीमें पदक दौर में पहुंची थी ।

इसके बावजूद अर्जुन और अरविंद ने ओलंपिक की नौकायन स्पर्धा में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । अर्जुन ने बोअर और अरविंद ने स्ट्रोकर की भूमिका निभाई । दोनों शनिवार को हीट में पांचवें स्थान पर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In rowing, Arjun and Arvind finished 11th in the lightweight double sculls

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे