दिल्ली-वाराणसी उच्च गति रेल परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहित करने के मुद्दे पर अहम बैठक हुई

By भाषा | Updated: July 16, 2021 21:27 IST2021-07-16T21:27:53+5:302021-07-16T21:27:53+5:30

Important meeting held on the issue of acquiring land for Delhi-Varanasi High Speed Rail Project | दिल्ली-वाराणसी उच्च गति रेल परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहित करने के मुद्दे पर अहम बैठक हुई

दिल्ली-वाराणसी उच्च गति रेल परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहित करने के मुद्दे पर अहम बैठक हुई

नोएडा, 16 जुलाई दिल्ली से वाराणसी तक प्रस्तावित उच्च गति रेल परियोजना (बुलेट ट्रेन) के लिए गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहित करने के मुद्दे पर शुक्रवार को अहम बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिसमें रेल परियोजना और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिवाकर सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी और परियोजना के अधिकारियों द्वारा दिल्ली-वाराणसी उच्च गति रेल परियोजना पर गहन विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने कहा कि संबंधित परियोजना के लिए किसानों की बहुत कम जमीन लेनी होगी। बैठक में अधिकारियों के साथ साथ कुछ किसानों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली वाराणसी उच्च गति रेल परियोजना दिल्ली, नोएडा, जेवर, मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, रायबरेली होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि संबंधित परियोजना के लिए कुल 160.81 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी, किसानों से मात्र 60.19 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी, शेष भूमि सरकारी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Important meeting held on the issue of acquiring land for Delhi-Varanasi High Speed Rail Project

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे