पंकज आडवाणी विश्व 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: September 19, 2019 21:24 IST2019-09-19T21:24:11+5:302019-09-19T21:24:11+5:30

क्वार्टर फाइनल में पंकज का सामना थाईलैंड के थनावट तिरापोंगपैबून, लक्ष्मण का हांगकांग के चेयुंग का वाइ से और पुष्पेंदर का म्यांमा के थेट मिन लिन से मुकाबला होगा।

IBSF World 6-Red Snooker C’ship: Pankaj Advani overcomes Pakistan opponents to reach quarter-final | पंकज आडवाणी विश्व 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

पंकज आडवाणी विश्व 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

Highlightsपंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।पंकज आडवाणी ने गुरुवार को पाकिस्तान के जुल्फिकार कादिर को 5-2 से हराया।

मंडाले (म्यांमा), 19 सितंबर। कई बार के विश्व बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियन पंकज आडवाणी ने गुरुवार को यहां पाकिस्तान के जुल्फिकार कादिर को 5-2 से हराकर आईबीएसएफ विश्व 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इससे पहले पंकज ने पाकिस्तान के एक अन्य क्यूइस्ट मोहम्मद अहसान जावेद को 5-1 से हराया था। लक्ष्मण रावत और पुष्पेंदर सिंह भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। लक्ष्मण ने चीन के गाओ यांग जबकि पुष्पेंदर ने थाईलैंड के क्रिटसनौत लर्टसात्याथोर्न को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से पराजित किया।

क्वार्टर फाइनल में पंकज का सामना थाईलैंड के थनावट तिरापोंगपैबून, लक्ष्मण का हांगकांग के चेयुंग का वाइ से और पुष्पेंदर का म्यांमा के थेट मिन लिन से मुकाबला होगा। महिला चैंपियनशिप में भारत से केवल अमी कामनी ही मुकाबले में बनी हुई है। उन्हें सेमीफाइनल में हांगकांग की एनजी ओन यी से भिड़ना है।

Web Title: IBSF World 6-Red Snooker C’ship: Pankaj Advani overcomes Pakistan opponents to reach quarter-final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे