लाइव न्यूज़ :

IBA Junior World Boxing Championships: 8 मुक्केबाज अंतिम-4 में, आठ पदक पक्के, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 30, 2023 18:52 IST

IBA Junior World Boxing Championships: टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत की सात जूनियर लड़कियों में से छह ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Open in App
ठळक मुद्देरोमानिया की म्यूलर मिकाइला और चीनी ताइपे की काओ चुन एइ को 5-0 के समान अंतर से हराया।कजाखस्तान की सेइतखानकिजिक पेनार के खिलाफ जूझना पड़ा। लड़कों के वर्ग में भारत के चार में से दो मुक्केबाजों ने पदक दौर में जगह बनाई।

IBA Junior World Boxing Championships: आठ भारतीय मुक्केबाजों ने गुरुवार को आर्मेनिया के येरेवान में चल रही आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के छठे दिन सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित किए। टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत की सात जूनियर लड़कियों में से छह ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप की दो स्वर्ण पदक विजेताओं परी (50 किग्रा) और निधि (66 किग्रा) ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में क्रमश: रोमानिया की म्यूलर मिकाइला और चीनी ताइपे की काओ चुन एइ को 5-0 के समान अंतर से हराया।

पायल (48 किग्रा) ने आयरलैंड की डोहर्टी लॉरेन के खिलाफ 5-0 की आसान जीत दर्ज की जबकि अमीषा (54 किग्रा) ने भी दक्षिण कोरिया की किम जियाइ के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले से जीत हासिल की। एशियाई जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता नेहा लुंथी (46 किग्रा) ने बेलारूस की हिजोस्काया एनहेलिना की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए 4-1 के खंडित फैसले से जीत दर्ज की।

प्राची (54 किग्रा) को भी कजाखस्तान की सेइतखानकिजिक पेनार के खिलाफ जूझना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी ने पहले दौर में पिछड़ने के बाद अगले दो दौर में वापसी करते हुए 3-2 के खंडित फैसले में जीत दर्ज की। जॉयश्री देवी (60 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हारने वाली एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज रहीं।

उन्हें रूस की लियोनोवा किरा के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी। लड़कों के वर्ग में भारत के चार में से दो मुक्केबाजों ने पदक दौर में जगह बनाई। एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता हार्दिक पंवार (80 किग्रा) और जतिन (54 किग्रा) ने क्रमश: दक्षिण कोरिया के पार्क डेमहियोन और जॉर्जिया के मुश्कुदियानी डेविच के खिलाफ सर्वसम्मति से जीत दर्ज करते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया।

ब्रिजेश टमटा (46 किग्रा) और दिवाश कटारे (50 किग्रा) को हालांकि क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पांच जूनियर लड़के और लड़कियां गुरुवार को देर रात क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए रिंग में उतरेंगे। सेमीफाइनल दो दिसंबर जबकि फाइनल तीन और चार दिसंबर को होंगे।

टॅग्स :मुक्केबाजीBoxing Federation of India
Open in App

संबंधित खबरें

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

भारतWorld Boxing Cup 2025: मीनाक्षी हुड्डा, प्रीति पवार ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स जीते गोल्ड मेडल

भारतकौन हैं जैस्मीन लंबोरिया?, विश्व खिताब जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय मुक्केबाज

भारतअंडर-19 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिपः 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 कांस्य पदक, टीम इंडिया ने कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और चीन को हराते हुए 14 मेडल पर कब्जा

विश्वएशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिपः 43 पदक पक्के, गर्मी में पदकों की बारिश?, देखिए लिस्ट

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!