सूर्य के लिये मुझे अपना विकेट कुर्बान कर देना चाहिये था : रोहित

By भाषा | Updated: November 11, 2020 11:50 IST2020-11-11T11:50:48+5:302020-11-11T11:50:48+5:30

I should have sacrificed my wicket for Sun: Rohit | सूर्य के लिये मुझे अपना विकेट कुर्बान कर देना चाहिये था : रोहित

सूर्य के लिये मुझे अपना विकेट कुर्बान कर देना चाहिये था : रोहित

दुबई, 11 नवंबर आईपीएल फाइनल में अपनी गलती से सूर्यकुमार यादव के रन आउट होने पर खेद जताते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘‘ मुझे उसके लिये अपना विकेट गंवा देना चाहिये था ।’

रोहित ने 51 गेंद में 68 रन बनाये जिसकी मदद से मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया ।

रोहित ने पारी के बीच में असंभव सा एक रन लेने के लिये सूर्यकुमार को बुलाया लेकिन वह दूसरे छोर से मना करते रहे । रोहित हालांकि तब तक दूसरे छोर पर आ चुके थे लिहाजा सूर्य ने कप्तान के लिये अपना विकेट कुर्बान कर दिया ।

रोहित ने कहा ,‘‘ वह जिस फार्म में था, मुझे अपना विकेट बलिदान कर देना चाहिये था । उसने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अविश्वसनीय शॉट लगाये ।’’

वहीं सूर्य ने कहा कि उन्हें यकीन था कि रोहित टीम को जीत तक ले जायेंगे और उन्हें अपना विकेट गंवाने का कोई दुख नहीं है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ वह अच्छे फार्म में थे और पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा रहे थे लिहाजा मुझे अपना विकेट गंवाने का दुख नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I should have sacrificed my wicket for Sun: Rohit

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे