टीपीएल फाइनल में हैदराबाद स्ट्राइकर्स का सामना मुंबई लियोन आर्मी से

By भाषा | Updated: December 18, 2021 21:29 IST2021-12-18T21:29:15+5:302021-12-18T21:29:15+5:30

Hyderabad Strikers face Mumbai Leon Army in TPL final | टीपीएल फाइनल में हैदराबाद स्ट्राइकर्स का सामना मुंबई लियोन आर्मी से

टीपीएल फाइनल में हैदराबाद स्ट्राइकर्स का सामना मुंबई लियोन आर्मी से

मुंबई, 18 दिसंबर हैदराबाद स्ट्राइकर्स और मुंबई लियोन आर्मी ने क्रमश: चेन्नई स्टालियंस और गत चैम्पियन पुणे जागुआर्स को 42 . 38 से हराकर टेनिस प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

दोनों मैच तीन मुकाबलों के बाद 30 . 30 से बराबरी पर थे । पुरूष युगल मैच से दोनों के परिणाम तय हुए ।

करमन कौर ने स्ट्राइकर्स को शानदार शुरूआत देते हुए सामंथा शरण को 11 . 9 से हराया । सिद्धार्थ और अर्जुन काढे का स्कोर 10 . 10 से बराबर रहा । वहीं पूरव राजा और सामंथा ने विष्णु वर्धन और करमन को हराकर तीन मैचों के बाद स्कोर 30 . 30 से बराबर कर दिया ।

पुरूष युगल मैच में वर्धन और काढे ने जीत दर्ज की ।

दूसरे सेमीफाइनल में रूतुजा भोसले और सौजन्या बाविसेत्ती का मुकाबला 10 . 10 से बराबरी पर रहा । इसके बाद रामकुमार और साकेत माइनेनी ने भी 10 . 10 से ड्रॉ खेला । मिश्रित युगल भी ड्रॉ रहा । इसके बा पूनाचा और रामकुमार ने पुरूष युगल मुकाबला 12 . 8 से जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyderabad Strikers face Mumbai Leon Army in TPL final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे