उम्मीद है कि यहां से लय कायम रख पांऊगा: टीम से जुड़ने के बाद नोर्किया ने कहा

By भाषा | Updated: April 17, 2021 18:10 IST2021-04-17T18:10:23+5:302021-04-17T18:10:23+5:30

Hopefully I will be able to maintain the rhythm from here: After joining the team, Norquia said | उम्मीद है कि यहां से लय कायम रख पांऊगा: टीम से जुड़ने के बाद नोर्किया ने कहा

उम्मीद है कि यहां से लय कायम रख पांऊगा: टीम से जुड़ने के बाद नोर्किया ने कहा

मुंबई, 17 अप्रैल होटल के कमरे में 10 दिनों तक पृथकवास पर रहने को काफी चुनौतीपूर्ण करार देते हुए दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया ने कहा कि वह रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में वह दमदार प्रदर्शन कर अपना लय बरकरार चाहते है।

दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज को कोविड-19 की गलत पॉजिटिव रिपोर्ट के कारण अधिक समय तक पृथकवास में रहना पड़ा था। जांच में तीन बार नेगेटिव आने के बाद वह शुक्रवार को टीम के साथ जुड़े गये थे।

फ्रेंचाइजी से शनिवार को जारी विज्ञप्ति में नोर्किया ने कहा, ‘‘मेरे लिए 10 दिनों तक पृथकवास पर रहना काफी मुश्किल था। उससे बाहर निकलना, अभ्यास और गेंदबाजी करना अच्छा रहा। उम्मीद है कि यहां से लय बरकरार रख कर अच्छा कर पाउंगा।’’

नोर्किया ने उम्मीद जतायी की टीम वानखेड़े स्टेडियन में परिस्थितियों का सर्वश्रेष्ठ तरीके से फायदा उठाकर अच्छा करेगी। उन्होंने पंजाब किंग्स का जिक्र करते हुए कहा कि टीम किसी भी हलके में नहीं ले रही है।

नोर्किया ने कहा, ‘‘ कोई भी टीम कमजोर नहीं है, हर टीम बहुत प्रतिस्पर्धी है और कोई भी किसी को हरा सकता है। हम किसी को हलके में नहीं ले रहे है और उम्मीद है कि अपनी योजना के साथ मैदान पर उतरेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hopefully I will be able to maintain the rhythm from here: After joining the team, Norquia said

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे