हॉन्ग कॉन्ग ओपन: सिंधु बाहर, क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा

By भाषा | Published: November 15, 2018 04:52 PM2018-11-15T16:52:38+5:302018-11-15T16:52:38+5:30

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता चौथे वरीय श्रीकांत ने हमवतन भारतीय एचएस प्रणय को कड़े मुकाबले में 18-21 30-29 21-18 से हराया।

Hong Kong Open: Kidambi Srikanth and Sameer Verma enter in quarterfinals | हॉन्ग कॉन्ग ओपन: सिंधु बाहर, क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा

किदांबी श्रीकांत

कोवलून (हॉन्ग कॉन्ग), 15 नवंबर। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर हॉन्ग कॉन्ग ओपन विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं पीवी सिंधु को हारकर बाहर होना पड़ा। विमेंस सिंगल्स में विश्व में चौथे नंबर की सिंधु को कोरिया की ह्यून जी सुंग से 24-26, 20-22 से हार का सामना करके बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

यह मैच 59 मिनट तक चला। सिंधु की हार से भारत की महिला एकल में चुनौती भी समाप्त हो गयी क्योंकि साइना नेहवाल पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पायी थी। 

दूसरी ओर, राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता चौथे वरीय श्रीकांत ने हमवतन भारतीय एचएस प्रणय को कड़े मुकाबले में 18-21 30-29 21-18 से हराया। यह मैच एक घंटा और सात मिनट चला।

श्रीकांत को अगले दौर में जापान के केंटा निशिमोतो और थाईलैंड के कांताफोन वांगचारोन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना है।

समीर ने अपने ओलंपिक चैंपियन प्रतिद्वंद्वी चेन लोंग के चोट के कारण हटने पर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वह शुक्रवार को डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस और स्थानीय दावेदार ली च्युक यू के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।

पुलेला गोपीचंद अकादमी के दो ट्रेनियों के बीच हुए मैच में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने खराब शुरुआत के बाद वापसी की।

पहले गेम में 9-9 पर दोनों बराबर थे जिसके बाद प्रणय ने 14-10 की बढ़त बना ली। श्रीकांत ने वापसी करते हुए स्कोर 15-15 किया लेकिन प्रणय ने धैर्य कायम रखते हुए पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम बेहद करीबी रहा। ब्रेक के समय श्रीकांत 11-10 से आगे थे लेकिन इसके बाद प्रणय ने 15-12 की बढ़त बना ली। श्रीकांत ने 16-16 पर बराबरी हासिल की जिसके बाद स्कोर 19-19 हुआ।

इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और श्रीकांत ने 30 अंक की शीर्ष सीमा हासिल करके गेम जीता।

निर्णायक गेम में श्रीकांत ने जोरदार वापसी की। उन्होंने ब्रेक तक 11-4 की बढ़त बनाई लेकिन प्रणय ने 16-16 पर बराबरी हासिल कर ली लेकिन प्रणय ने गेम जीतकर मैच भी अपने नाम किया।

Web Title: Hong Kong Open: Kidambi Srikanth and Sameer Verma enter in quarterfinals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे