लाइव न्यूज़ :

Hockey Men’s Junior World Cup 2023: अरायजीत की हैट्रिक, भारत ने कोरिया को 4-2 से हराया, विश्व कप अभियान की जोरदार शुरुआत की

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: December 5, 2023 19:35 IST

अरायजीत (11', 16', 41') ने तीन बार गोल किया, जबकि अमनदीप (30') ने भारत के लिए एक गोल किया। कोरिया के लिए दोह्युन लिम (38') और मिंकवोन किम (45') ने गोल दागे।

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने कोरिया के सर्कल के अंदर बढ़त बनाना जारी रखा और मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल कियाअरायजीत ने 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल कियामैच के 41वें मिनट में अरायजीत ने रिवर्स फ्लिक पर अपनी हैट्रिक पूरी की

Hockey Men’s Junior World Cup 2023:  फारवर्ड अरायजीत सिंह हुंदल की हैट्रिक की मदद से भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को कुआलालंपुर के बुकित जलील के राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप मलेशिया 2023 के अपने शुरुआती मैच में एशियाई प्रतिद्वंद्वी कोरिया को हराया।

अरायजीत (11', 16', 41') ने तीन बार गोल किया, जबकि अमनदीप (30') ने भारत के लिए एक गोल किया। कोरिया के लिए दोह्युन लिम (38') और मिंकवोन किम (45') ने गोल दागे। मैच की शांत शुरुआत हुई, दोनों टीमें एक-दूसरे के हाफ में जगह बनाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन ज्यादा खतरा पैदा नहीं कर सकीं। गेंद पर थोड़े बेहतर कब्जे के साथ, भारत ने पहला शानदार हमला किया।  हालांकि ये बेकार गया और दाएं फ्लैंक से सुदीप चिरमाको का रिवर्स फ्लिक गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया।

इसके बाद भारत ने कोरिया के सर्कल के अंदर बढ़त बनाना जारी रखा और मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। अरायजीत ने 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर की गड़बड़ी के दौरान गतिरोध को तोड़ा और पहला गोल किया। भारत ने लय बरकरार रखी और दूसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनट में शानदार फील्ड गोल से अपनी बढ़त दोगुनी कर ली। बॉबी ने बेसलाइन पर अरिजीत को पास दिया। अरिजित ने आसानी से गेंद को गोल में डाल दिया और स्कोर 2-0 कर दिया।

भारत ने आक्रामक खेलना जारी रखा। इस बीच कोरिया को 29वें मिनट में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने का मौका भी मिला। लेकिन इसे गोल में बदलने से चूक गए।   भारत ने तुरंत जवाब दिया और अमनदीप के गोल से अपनी बढ़त 3-0 कर दी

दूसरे हाफ में कोरिया ने तेज खेल दिखाया और 38वें मिनट में डोह्युन के पेनल्टी कॉर्नर स्ट्राइक के माध्यम से एक गोल किया। लेकिन तुरंत बाद ही भारत ने चौथा गोल कर लिया।  मैच के 41वें मिनट में अराजित ने रिवर्स फ्लिक पर अपनी हैट्रिक पूरी की। 

तीसरे क्वार्टर में तीन मिनट शेष रहते कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला। इसे मिंकवोन किम ने गोल में बदलकर तीसरे क्वार्टर के अंत में स्कोर 2-4 कर दिया। इस तरह मैच 4-2 से जीत के साथ समाप्त हुआ। भारत टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में गुरुवार, 7 दिसंबर को 1730 बजे IST पर स्पेन से भिड़ेगा। मैच स्पोर्ट्स 18 और JioCinema पर लाइव-स्ट्रीम भी किए जाएंगे। 

टॅग्स :हॉकी पुरुष विश्व कप-2023हॉकी इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

भारतऑपरेशन सिंदूर के बार टकराव जारी, पाकिस्तान ने 28 नवंबर से 28 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से नाम लिया वापस

विश्वमहिला एशिया कप हॉकीः फाइनल में 4-1 से हार और टीम इंडिया ने विश्व कप में सीधे प्रवेश का मौका गंवाया

विश्वमहिला एशिया कपः जापान से 1-1 ड्रॉ, फाइनल में भारत, 14 सितंबर को चीन से टक्कर

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास