हॉकी इंडिया ने खेल रत्न के लिये श्रीजेश और दीपिका के नाम भेजे
By भाषा | Updated: June 26, 2021 16:34 IST2021-06-26T16:34:27+5:302021-06-26T16:34:27+5:30

हॉकी इंडिया ने खेल रत्न के लिये श्रीजेश और दीपिका के नाम भेजे
नयी दिल्ली, 26 जून हॉकी इंडिया ने भारतीय टीम के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश और महिला टीम की पूर्व सदस्य दीपिका के नाम प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिये भेजे हैं जबकि ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह समेत तीन नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजे गए हैं ।
तोक्यो ओलंपिक के लिये भारतीय टीम के सदस्य हरमनप्रीत , वंदना कटारिया और नवजोत कौर के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजे गए हैं ।कोच बी जे करियप्पा और सी आर कुमार के नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये दिये गए हैं ।
हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार आजीवन योगदान के लिये ध्यानचंद पुरस्कार के लिये पूर्व खिलाड़ी आर पी सिंह और एम सी संग्गाइ इबेमाल के नाम की सिफारिश की गई है ।
खेलरत्न पुरस्कार के लिये एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2020 के प्रदर्शन को पैमाना रखा गया है । इस दौरान श्रीजेश ने ब्रेडा में चैम्पियंस ट्रॉफी 2018 में रजत पदक, 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक और एफआईएच सीरिज फाइनल भुवनेश्वर 2019 में मिले स्वर्ण पदक में अहम भूमिका निभाई ।
श्रीजेश को 2015 में अर्जुन और 2017 में पद्मश्री मिल चुका है । वहीं दीपिका 2018 एशियाई खेलों और 2018 एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थी ।
हरमनप्रीत 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं । वहीं वंदना कटारिया 200 से अधिक और नवजोत 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं ।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोंबम ने नामांकन के बारे में कहा ,‘‘ पिछले साल रानी को खेलरत्न मिलना हम सभी के लिये गौरव की बात थी । इस बार हम देश के दो उम्दा हॉकी खिलाड़ियों पी आर श्रीजेश और दीपिका के नाम भेज रहे हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हॉकी इंडिया के लिये इन सभी के नामों की सिफारिश करना गर्व की बात है । हमें उनके योगदान और उपलब्धियों पर गर्व है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।