तीन हफ्तों में जीते 5 गोल्ड, दोगुनी हुई हिमा दास की ब्रैंड वैल्यू

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 22, 2019 04:24 PM2019-07-22T16:24:55+5:302019-07-22T16:24:55+5:30

फिलहाल हिमा के मौजूदा एंडोर्समेंट में एडिडास स्पोर्ट्सवियर, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, एसबीआई और स्टार सीमेंट शामिल हैं।

Hima Das’ brand value doubles after 5 golds | तीन हफ्तों में जीते 5 गोल्ड, दोगुनी हुई हिमा दास की ब्रैंड वैल्यू

तीन हफ्तों में जीते 5 गोल्ड, दोगुनी हुई हिमा दास की ब्रैंड वैल्यू

तीन हफ्तों के अंदर 5 गोल्ड जीतने के बाद भारतीय एथलीट हिमा दास की ब्रांड वैल्यू अब दोगुनी हो चुकी है। अब हिमा को हर एंडोर्समेंट के लिए 30 के बदले 60 लाख मिलेंगे।

फिलहाल हिमा के मौजूदा एंडोर्समेंट में एडिडास स्पोर्ट्सवियर, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, एसबीआई और स्टार सीमेंट शामिल हैं। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी आईओएस के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरव तोमर के मुताबिक अब कुछ और ब्रांड के साथ भी हिमा को जोड़ने के बारे में सोचा जा रहा है।

हिमा ने साल की अपनी पहली 200 मीटर प्रतिस्पर्धी दौड़ में 23.65 सेकेंड के समय के साथ दो जुलाई को पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में स्वर्ण पदक जीता था।

इसके बाद उन्होंने सात जुलाई को पोलैंड में ही कुत्नो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 23.97 सेकेंड के साथ 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। चेक गणराज्य में 13 जुलाई को क्लादनो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमा ने 23.43 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीता जबकि बुधवार (17 जुलाई) को इसी देश में उन्होंने ताबोर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चौथा सोने का तमगा जीता।

इस साल अप्रैल में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पीठ की तकलीफ के कारण परेशान रहने के बाद असम की 19 साल की हिमा ने पहली बार 400 मीटर में हिस्सा लिया था।

Web Title: Hima Das’ brand value doubles after 5 golds

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे