वर्ल्ड चैंपियन हिमा दास की अनोखी रेस, बोर्ड परीक्षा में ट्रैक और क्लासरूम के बीच लगा रही हैं ‘फर्राटा’

By भाषा | Published: February 15, 2019 07:44 AM2019-02-15T07:44:50+5:302019-02-15T07:44:50+5:30

Hima Das: भारत की स्टार धाविका हिमा दास अपनी पढ़ाई भी नहीं छोड़ना चाहती हैं और इसलिए आजकल वह अपने अभ्यास के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाओं के लिये

Hima Das appearing for her board exam, sprints from track to classroom | वर्ल्ड चैंपियन हिमा दास की अनोखी रेस, बोर्ड परीक्षा में ट्रैक और क्लासरूम के बीच लगा रही हैं ‘फर्राटा’

हिमा दास 12वीं की परीक्षाएं दे रही हैं

नई दिल्ली, 14 फरवरी: ट्रैक पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाने वाली भारत की स्टार धाविका हिमा दास अपनी पढ़ाई भी नहीं छोड़ना चाहती हैं और इसलिए आजकल वह अपने अभ्यास के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाओं के लिये भी समय निकाल रही हैं। 

हिमा 400 मीटर में विश्व चैंपियन हैं और 19 साल की उम्र में वह 51 सेकेंड से कम का समय निकाल चुकी हैं। असम के नौगांव जिले के कांधुलिमारी गांव की इस धाविका ने लगातार अपने समय में सुधार किया है। उन्होंने एशियाई खेलों में 50.79 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक जीता था। 

12वीं की परीक्षा दे रही हैं हिमा दास

लेकिन किसी भी अन्य युवा की तरह वह पढ़ाई में डिग्रियां लेना चाहती है। वह अभी असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत 12वीं की परीक्षा दे रही है। हिमा ने गुवाहाटी से कहा, 'मेरा ध्यान 2019 की कुछ प्रमुख प्रतियोगिताओं पर है और मैं परीक्षाओं के साथ-साथ अपनी तैयारियों पर भी ध्यान दे रही हूं।'

हिमा दास 400 मीटर रेस की वर्ल्ड चैंपियन हैं
हिमा दास 400 मीटर रेस की वर्ल्ड चैंपियन हैं

हिमा की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी को शुरू हुई और वह मार्च तक चलेंगी। उनकी परीक्षाएं गांव के करीबी धींग कॉलेज में चल रही हैं लेकिन वह इसके लिये गांव में नहीं रुक रही हैं। इसके लिये उसे अपने घर तथा गुवाहाटी स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के हॉस्टल के बीच लगातार आवाजाही करनी पड़ रही है। इन दोनों के बीच 120 किमी की दूरी है। 

क्लासरूम से ट्रैक के बीच दौड़भाग में लगी हैं हिमा दास

उन्होंने कहा, 'मैंने अपना कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया है जब भी मुझे पढ़ाई से मौका मिलता है, मैं अभ्यास में जुट जाती हूं।' हिमा का अगला पेपर शनिवार (16 फरवरी) को है और इसके लिये वह शुक्रवार की शाम को अपने घर जाएंगी। 

हिमा के चचेरे भाई बिजोय दास ने कहा, 'वह 11 फरवरी की शाम को आयी थी। उसने अगली सुबह अपना पहला पेपर दिया और परीक्षा समाप्त होते ही शाम को गुवाहाटी के लिये रवाना हो गयी।'

उन्होंने कहा, 'उसने कहा कि वह दूसरा पेपर देने के लिये शुक्रवार को आएगी और फिर अभ्यास के लिये गुवाहाटी लौट जाएगी। उसके माता-पिता को कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने सब कुछ उस पर छोड़ दिया है।'

Web Title: Hima Das appearing for her board exam, sprints from track to classroom

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे