उच्च न्यायालय ने दिल्ली बैडमिंटन संघ के चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया
By भाषा | Updated: January 20, 2021 18:00 IST2021-01-20T18:00:57+5:302021-01-20T18:00:57+5:30

उच्च न्यायालय ने दिल्ली बैडमिंटन संघ के चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया
नयी दिल्ली, 20 जनवरी दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को दिल्ली कैपिटल बैडमिंटन संघ (डीसीबीए) के चुनावों की देखरेख के लिये निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया।
न्यायाधीश प्रतिभा एम सिंह ने न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) ब्रिजेश सेठी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया और कहा कि डीसीबीए के चुनाव ‘निर्वाचन अधिकारी की देखरेख और दिशानिर्देशों के अंतर्गत कराये जायेंगे।’
अदालत ने कहा, ‘‘निर्वाचन अधिकारी को चुनाव कराने के लिये डीसीबीए द्वारा पांच लाख रूपये की एकमुश्त राशि दी जायेगी। चुनाव कराने के बाद निर्वाचन अधिकारी की मंजूरी के बाद नयी संस्था जिम्मेदारी संभालेंगी और डीसीबीए की दिन प्रतिदिन की गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।