मप्र को हराकर हरियाणा पुरूष हॉकी क्वार्टर फाइनल में
By भाषा | Updated: December 17, 2021 12:12 IST2021-12-17T12:12:44+5:302021-12-17T12:12:44+5:30

मप्र को हराकर हरियाणा पुरूष हॉकी क्वार्टर फाइनल में
पुणे, 17 दिसंबर हरियाणा ने मध्यप्रदेश को 5 . 1 से हराकर शुक्रवार को हॉकी इंडिया सीनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
हरियाणा के लिये संजय ने 24वें और 39वें मिनट में गोल किया जबकि जोगिंदर ने 20वें, बॉबी सिंह ने 35वें और दीपक ने 38वें मिनट में गोल दागे ।
मध्यप्रदेश के लिये एकमात्र गोल 37वें मिनट में अमीन खान ने दागा ।
इससे पहले बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, तमिलनाडु, छत्तीसगढ और महाराष्ट्र अंतिम आठ में पहुंच चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।