यूरो 2020 के बाद जर्मनी का कोच पद संभालेंगे हेंसी फ्लिक

By भाषा | Updated: May 25, 2021 16:29 IST2021-05-25T16:29:50+5:302021-05-25T16:29:50+5:30

Hansi Flick to take over as coach of Germany after Euro 2020 | यूरो 2020 के बाद जर्मनी का कोच पद संभालेंगे हेंसी फ्लिक

यूरो 2020 के बाद जर्मनी का कोच पद संभालेंगे हेंसी फ्लिक

बर्लिन, 25 मई (एपी) हेंसी फ्लिक यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2020 के बाद जर्मनी के कोच का पद संभालेंगे।

फ्लिक मौजूदा कोच जोकिम लोव की जगह लेंगे।

जर्मन सॉकर महासंघ ने मंगलवार को बताया कि फ्लिक ने तीन साल का अनुबंध किया है जो एक जुलाई से प्रभावी होगा। फ्लिक इससे पहले जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के साथ लोव के सहायक के रूप में काम कर चुके हैं। यूरो 2020 के बाद अलविदा कहने वाले लोव 15 साल से टीम के साथ जुड़े थे।

फ्लिक इससे पहले बायर्न म्यूनिख के साथ जुड़े थे और टीम के उनके मार्गदर्शन में अंतिम मुकाबला शनिवार को खेला।

जर्मनी के महासंघ के उपाध्यक्ष पीटर पीटर्स ने कहा, ‘‘यह शानदार है कि हेंसी फ्लिक राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में महासंघ में वापसी कर रहे हैं।’’

फ्लिक 2006 से 2014 तक लोव के सहायक रहे। इस जोड़ी के मार्गदर्शन में जर्मनी ने ब्राजील में विश्व कप भी जीता। वह इसके बाद 2017 तक महासंघ के खेल निदेशक रहे और इसके बाद होफेनहीम से जुड़े।

फ्लिक के मार्गदर्शन में बायर्न ने दो बुंदेसलीगा खिताब, चैंपियन्स लीग खिताब और जर्मन कप खिताब जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hansi Flick to take over as coach of Germany after Euro 2020

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे