एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: गुरप्रीत सिंह ने जीता सिल्वर मेडल, कोरिया के हियोनवू किम ने जीता गोल्ड

By भाषा | Updated: April 27, 2019 19:42 IST2019-04-27T19:42:14+5:302019-04-27T19:42:14+5:30

भारत के गुरप्रीत सिंह ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 77 किलो ग्रीको रोमन वर्ग में रजत पदक जीता।

Gurpreet Singh settles for silver at Asian Wrestling Championships | एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: गुरप्रीत सिंह ने जीता सिल्वर मेडल, कोरिया के हियोनवू किम ने जीता गोल्ड

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: गुरप्रीत सिंह ने जीता सिल्वर मेडल, कोरिया के हियोनवू किम ने जीता गोल्ड

शियान, 27 अप्रैल। भारत के गुरप्रीत सिंह ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 77 किलो ग्रीको रोमन वर्ग में रजत पदक जीता। टूर्नामेंट में अब एक ही दिन बचा है। गुरप्रीत को फाइनल में कोरिया के हियोनवू किम ने 8.0 से हराया।

गुरप्रीत ने कतर के बखित शरीफ बद्र को क्वार्टर फाइनल में 10.0 से हराया। वहीं अंतिम चार में कजाखस्तान के तमेरलान शादुकायेव को 6.5 से हराया। वहीं 87 किलो वर्ग में सुनील कुमार कजाखस्तान के अजामत कुस्कुबायेव को हराकर फाइनल में पहुंच गए। अब वह ईरान के हुसैन अहमद से भिड़ेंगे।

इससे पहले सुनील ने ताजिकिस्तान के तोखिरजोन ओखोनोव को 14.7 से मात दी थी। प्रेम भी 130 किलो में पदक के दावेदार हैं जो क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के मुमिनजोन अब्दुल्लायेव से हार गए लेकिन उनके फाइनल में पहुंचने से उसने कांस्य पदक प्लेऑफ में जगह बनाई। वह कजाखस्तान के दामिर कुजेमबायेव से खेलेंगे। भारत का अभियान 55 और 63 किलो वर्ग में खत्म हो गया जब मनजीत और विक्रम कुराडे हारकर बाहर हो गए।

Web Title: Gurpreet Singh settles for silver at Asian Wrestling Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे