मेंगलुरु में हवाई अड्डे पर 43 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना जब्त
By भाषा | Updated: October 8, 2021 18:15 IST2021-10-08T18:15:35+5:302021-10-08T18:15:35+5:30

मेंगलुरु में हवाई अड्डे पर 43 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना जब्त
मेंगलुरु, आठ अक्टूबर कर्नाटक के मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) के सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने दुबई से आए एक यात्री का 43.88 लाख रुपये मूल्य के सोने की तस्करी का प्रयास विफल कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि केरल का रहने वाला यह यात्री आज सुबह यहां पहुंचा । उसने पाउडर रूप में सोने, को अपने अंडरवियर की विशेष रूप से सिली हुई जेब में रखा था ।
उन्होंने बताया कि यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।