गोकुलम केरला ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 2-1 से हराया
By भाषा | Updated: March 21, 2021 22:47 IST2021-03-21T22:47:11+5:302021-03-21T22:47:11+5:30

गोकुलम केरला ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 2-1 से हराया
कल्याणी, 21 मार्च गोकुलम केरला ने रविवार को यहां डेनिस अंतवी के दो गोल की मदद से आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले में मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 2-1 से शिकस्त दी और खुद को खिताब की दौड़ में कायम रखा।
इस जीत से गोकुलम केरला के 26 अंक हो गये हैं और वह चर्चिल ब्रदर्स और टीआरएयू के साथ बराबरी पर पहुंच गयी जो तालिका में शीर्ष पर हैं।
अंतवी ने 19वें और 33वें मिनट में गोल किया जगकि मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिये सुजीत साधू ने 85वें मिनट में गोल किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।