नैपोली और अटलांटा के बीच सेमीफाइनल का पहला चरण गोलरहित छूटा
By भाषा | Updated: February 4, 2021 11:27 IST2021-02-04T11:27:16+5:302021-02-04T11:27:16+5:30

नैपोली और अटलांटा के बीच सेमीफाइनल का पहला चरण गोलरहित छूटा
नेपल्स, चार फरवरी (एपी) नैपोली और अटलांटा के बीच इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का पहले चरण का मैच गोलरहित छूटा।
स्टेडियो डिएगो अर्मोंडो माराडोना में खेले गये इस मैच में अटलांटा के पास गोल करने के अच्छे मौके थे लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया।
नैपोली के गोलकीपर डेविड ऑस्पिना ने कई अच्छे बचाव किये।
इस सेमीफाइनल का विजेता फाइनल में युवेंटस या इंटर मिलान से भिड़ेगा। युवेंटस ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से मंगलवार को पहले चरण के सेमीफाइनल में 2-1 से जीत हासिल की थी।
सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मैच अगले सप्ताह खेले जाएंगे जबकि फाइनल 19 मई को होगा।
नैपोली ने पिछले साल फाइनल में युवेंटस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब जीता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।