अफ्रीकी मुक्केबाज ने विजेंदर सिंह को दी 'धमकी', कहा- घरेलू फैंस के सामने तोड़ कर रख दूंगा
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 15:40 IST2017-12-16T15:20:40+5:302017-12-16T15:40:11+5:30
पेशेवर मुक्केबाजी के करियर में में विजेंद्र को अपने सभी मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, विजेंद्र से ज्यादा अनुभवी अमुजु को अपने 25 मुकाबलों में अब तक दो में हार मिली है।

घाना के अर्नेस्ट अमुजु से जयपुर में भिड़ेंगे विजेंदर सिंह
अफ्रीकी चैम्पियन घाना के अर्नेस्ट अमुजु ने 23 दिसंबर को जयपुर में होने वाले मुकाबले से पहले कहा है कि वह विजेंद्र सिंह को उन्हीं के घरेलू प्रशंसकों के सामने तोड़ कर रख देंगे। अमुजु ने साथ ही कहा कि पेशेवर मुक्केबाजी में वह विजेंद्र को पहली हार का स्वाद चखाएंगे। बता दें कि पेशेवर मुक्केबाजी के करियर में में विजेंद्र को अपने सभी 9 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, विजेंद्र से कहीं ज्यादा अनुभवी अमुजु को अपने 25 मुकाबलों में अब तक दो में हार मिली है।
अमुजु ने विजेंद्र पर तंज कसते हुए कहा, 'मैंने अभी-अभी उनका नाम सुना है और उन्हें लड़ते हुए भी कभी नहीं देखा है। मुझे उनको पहली हार देते हुए बेहद खुशी होगी। मैं उसके शरीर पर हमले करूंगा, ताकि वह कमज़ोर पड़ जाए और फिर दायें हाथ से जबर्दस्त मुक्का जड़कर नाकआउट कर दूंगा।'
कुछ ही दिन पहले विजंद्र ने कहा था कि वह आसानी से घाना के मुक्केबाज को हरा देंगे। अमुजु ने इस बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए अपमान की बात है कि उन्हें लगता है कि वह आसानी से मुझसे जीत जाएंगे। उन्हें अहसास होगा कि मेरे साथ फाइट करके उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है। उन्हों केवल फिल्मों में काम करना चाहिए क्योंकि वह बॉक्सिंग में भी केवल एक एक्टर हैं।'
बताते चलें कि ऐसे बयान पेशेवर मुक्केबाजों के लिए नए नहीं है। हर मुकाबले से पहले मुकाबले का रोमांच बढ़ाने के लिए पेशेवर मुक्केबाज ऐसे दावे करते रहे हैं। बहरहाल, सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस कड़े मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो चुकी है, जिसके दाम 350 रुपये से 4995 रुपये के बीच रखे गए हैं।
