जर्मनी का खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव

By भाषा | Updated: November 9, 2021 19:29 IST2021-11-09T19:29:55+5:302021-11-09T19:29:55+5:30

germany player corona virus positive | जर्मनी का खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव

जर्मनी का खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव

बर्लिन, नौ नवंबर (एपी) जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का एक खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है जबकि लीचटेनस्टीन और आर्मेनिया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले से पूर्व एहतियात के तौर पर चार अन्य लोगों को भी पृथकवास में रखा गया है।

जर्मन सॉकर महासंघ ने कहा कि इस खिलाड़ी टीकाकरण पूर्ण हो चुका था और उसमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। अन्य चार लोग वायरस के लिए नेगेटिव पाए गए हैं लेकिन वोल्फ्सबर्ग के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने संक्रमित खिलाड़ी के संपर्क में आने के कारण उन्हें अलग अलग रहने का निर्देश दिया है।

जर्मनी की टीम अंतिम क्वालीफायर से पहले ही अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

जर्मनी की टीम गुरुवार को वोल्फ्सबर्ग में लीचटेनस्टीन की मेजबानी करेगी जबकि रविवार को येरेवान में आर्मेनिया से भिड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: germany player corona virus positive

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे