गासनोवा ने दो मैच प्वाइंट बचाकर टाइकमन को हराया

By भाषा | Updated: October 26, 2021 10:34 IST2021-10-26T10:34:30+5:302021-10-26T10:34:30+5:30

Gasanova beat Tykman by saving two match points | गासनोवा ने दो मैच प्वाइंट बचाकर टाइकमन को हराया

गासनोवा ने दो मैच प्वाइंट बचाकर टाइकमन को हराया

क्लूज नापोका (रोमानिया), 26 अक्टूबर (एपी) रूस की अनस्तेसिया गासनोवा ने ट्रांसिल्वेनिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में दो मैच प्वाइंट बचाकर चौथी वरीयता प्राप्त जिल टाइकमन को 4-5, 6-0, 7-5 से हराया।

विश्व में 146वें नंबर की गासनोवा निर्णायक सेट में 5-3 से पीछे चल रही थी। इस बीच स्विट्जरलैंड की टाइकमन को दो मैच प्वाइंट मिले लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पायी। गासनोवा ने लगातार चार अंक बनाकर मैच अपने नाम किया। उनका अगला मुकाबला यूक्रेन की लेसिया सुरेंको से होगा।

पांचवीं वरीयता प्राप्त अजला टोमजानोविच ने भी अंतिम सेट में 5-3 से पिछड़ने के बाद वापसी करके रूस की अनस्तेसिया पोतापोवा को 6-2, 5-7, 7-5 से पराजित किया।

जर्मनी की मोना बार्थेल और अन्ना लेना फ्रीड्सम, रोमानिया की एना बोगडान और यूक्रेन की अनहेलिना कालिनिना भी आगे बढ़ने में सफल रही।

इस इंडोर प्रतियोगिता में विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को शीर्ष वरीयता दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gasanova beat Tykman by saving two match points

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे