गंगजी 11वें स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: May 23, 2021 21:21 IST2021-05-23T21:21:00+5:302021-05-23T21:21:00+5:30

Gangji finished 11th | गंगजी 11वें स्थान पर रहे

गंगजी 11वें स्थान पर रहे

इबारकी (जापान), 23 मई भारत के राहिल गंगजी मामूली अंतर से शीर्ष 10 में जगह बनाने से चूक गए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने यहां रविवार को गोल्फ पार्टनर प्रो ऐम टूर्नामेंट में 11वें स्थान पर रहते हुए सत्र का सर्वश्रेष्ठ नतीजा हासिल किया।

गंगजी के मित्र शॉन नौरिस ने तीन खिलाड़ियों के बीच प्ले आफ के बाद खिताब जीता। यह जापान में नौरिस का पांचवां खिताब है।

नौरिस इस हफ्ते अपने कैडी के बिना खेल रहे थे क्योंकि उनका नियमित कैडी बीमार हो गया था। गंगजी ने प्ले आफ के लिए नौरिस को अपने कैडी रघु की सेवाएं देने का प्रस्ताव रखा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और प्ले आफ में स्कॉट विन्सेंट और तोमोहिरो ओत्सुकी को पछाड़ा।

गंगजी ने अंतिम दौर में पांच अंडर 65 के स्कोर से कुल 17 अंडर का स्कोर बनाया।

नौरिस, विन्सेंट और ओत्सुकी नियमित खेल के बाद 21 अंडर के स्कोर से संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangji finished 11th

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे