भारत में शॉटगन निशानेबाजी का भविष्य उज्ज्वल : मनसेर

By भाषा | Updated: March 22, 2021 11:50 IST2021-03-22T11:50:46+5:302021-03-22T11:50:46+5:30

Future of shotgun shooting bright in India: Manseer | भारत में शॉटगन निशानेबाजी का भविष्य उज्ज्वल : मनसेर

भारत में शॉटगन निशानेबाजी का भविष्य उज्ज्वल : मनसेर

नयी दिल्ली, 22 मार्च भारत का शॉटगन निशानेबाजी में पिछले कुछ समय से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन राष्ट्रीय कोच मनशेर सिंह का मानना है कि युवा प्रतिभा के उभरने से खेल के इस प्रारूप में देश का भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है।

डबल ट्रैप के निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एथेंस ओलंपिक 2004 में रजत पदक जीतकर भारत में निशानेबाजी को नयी पहचान दिलायी थी लेकिन इसके बाद शॉटगन का प्रभाव फीका पड़ता गया जबकि राइफल और पिस्टल निशानेबाजों ने अच्छी प्रगति की।

लेकिन मनशेर का मानना है कि शॉटगन में भविष्य उज्ज्वल है और इसका एक उदाहरण अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान का पुरुष स्कीट में तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करना है।

मनशेर ने यहां आईएसएसएफ विश्व कप के दौरान कहा, ‘‘मेरा मानना है कि शॉटगन के लिये आगे की राह बहुत अच्छी है विशेषकर इसमें कई जूनियर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ’’

दर्शकों की प्रिय स्पर्धा होने के बावजूद शॉटगन में बेहतर आधारभूत ढांचा न होने तथा उपकरणों की कमी और अभ्यास की भारी लागत के कारण भारत को इसमें संघर्ष करना पड़ रहा है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे विश्व कप में स्कीट निशानेबाजों के प्रदर्शन से चीजों में सकारात्मक बदलाव हो सकता है।

रविवार को युवा गनीमत शेखों ने महिला स्कीट में कांस्य पदक जीता जबकि कार्तिकी सिंह शेखावत चौथे स्थान पर रही।

मनसेर ने कहा, ‘‘फाइनल से पहले हमने लंबी बातचीत की। हम असल में उसका (गनीमत) तनाव कम करना चाहते थे। उसे सहज रखना चाहते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Future of shotgun shooting bright in India: Manseer

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे