आई लीग खिलाड़ियों के लिये पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य, अंडर-18 और हाल में कोविड से उबरे खिलाड़ियों को छूट

By भाषा | Updated: September 22, 2021 16:43 IST2021-09-22T16:43:46+5:302021-09-22T16:43:46+5:30

Full vaccination mandatory for I-League players, exemption for under-18 and recently recovered players from Kovid | आई लीग खिलाड़ियों के लिये पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य, अंडर-18 और हाल में कोविड से उबरे खिलाड़ियों को छूट

आई लीग खिलाड़ियों के लिये पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य, अंडर-18 और हाल में कोविड से उबरे खिलाड़ियों को छूट

नयी दिल्ली, 22 सितंबर आई लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुनंदो धर ने बुधवार को कहा कि दिसंबर में शुरू हो रही लीग में भाग लेने वाले सभी फुटबॉल खिलाड़ियों का पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य होगा जबकि अंडर-18 और हाल में कोविड-19 संक्रमण से उबरे खिलाड़ियों को छूट दी जायेगी।

आई लीग 2021-22 के कोलकाता और इसके समपवर्ती इलाकों में कड़े बायो-बबल में आयोजित होने की उम्मीद है जिसमें सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा।

धर ने पीटीआई को एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘आई लीग और आई लीग क्वालीफायर में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों का कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोज लेना अनिवार्य होगा। सिर्फ अंडर-18 खिलाड़ियों और हाल में संक्रमण से उबरने के कारण टीका नहीं लगवा पाने वाले खिलाड़ियों को छूट होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल टीकाकरण की दोनों डोज अनिवार्य नहीं थी लेकिन हमने इस बार इसे जरूरी कर दिया है। इसलिये इस बार काफी सख्ती होगी। ’’

अंडर-18 खिलाड़ियों और जो हाल में कोविड-19 से उबरने के कारण टीका नहीं लगवा पाने खिलाड़ियों के टीकाकरण करवा चुके खिलाड़ियों की तुलना में टूर्नामेंट के दौरान ज्यादा परीक्षण किये जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Full vaccination mandatory for I-League players, exemption for under-18 and recently recovered players from Kovid

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे