फ्रेंच ओपन के पुरूष और महिला गत चैम्पियन ने एक साथ अभ्यास किया

By भाषा | Updated: June 1, 2021 15:23 IST2021-06-01T15:23:22+5:302021-06-01T15:23:22+5:30

French Open men's and women's defending champions practice together | फ्रेंच ओपन के पुरूष और महिला गत चैम्पियन ने एक साथ अभ्यास किया

फ्रेंच ओपन के पुरूष और महिला गत चैम्पियन ने एक साथ अभ्यास किया

पेरिस, एक जून (एपी) फ्रेंच ओपन टेनिस की मौजूदा महिला चैम्पियन इगा स्वियाटेक ने कहा कि पुरुषों के मौजूदा चैम्पियन और दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल के साथ अभ्यास करने को लेकर वह नर्वस और रोमांचित थी।

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चैम्पियनों के बीच हुए अभ्यास मुकाबले में स्वियाटेक को रोलां गैरों पर 13 बार के विजेता के फोरहैंड और स्पिन शॉट के खिलाफ खेलने का मौका मिला।

उन्होंने सोमवार को टूर्नामेंट के पहले दौर के मैच में जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘ मुझे उनके फोरहैंड शॉट खेलने का एहसास हुआ जो शानदार था। मेरे लिये यह बिल्कुल नया अनुभव था। इससे मुझे काफी सकारात्मक ऊर्जा मिली। यह मेरे लिए काफी प्रेरणादायी था। ’’

सोमवार को अपना 20 वां जन्मदिन मनाने वाली स्वियाटेक जब चार साल की थी तब नडाल ने 2005 में पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। अब तक 20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके नडाल ने जिस तरह से अपने करियर का आगाज किया था स्वियाटेक ने भी पिछले साल कुछ उसी तरह का कारनामा किया था।

पोलैंड की इस महिला खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ नडाल बहुत महान खिलाड़ी है। वह शानदार इंसान है। मैं हालांकि काफी अंतर्मुखी हूं, लेकिन यह मेरे लिए वाकई मजेदार था। चैम्पियन खिलाड़ी को कोर्ट पर सहज देखना अच्छा अनुभव रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: French Open men's and women's defending champions practice together

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे