French League 2023: एमबाप्पे और मेस्सी जादू, पीएसजी ने मार्सिले को 3-0 से धोया, 17 गोल के साथ शीर्ष पर काइलियान, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2023 16:39 IST2023-02-27T16:37:39+5:302023-02-27T16:39:18+5:30

French League 2023: काइलियान एमबाप्पे ने रविवार को पीसीजी की ओर से सर्वाधिक 200 गोल दागने के एडिनसन कवानी के क्लब रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

French League 2023 Lionel Messi assist Kylian Mbappe GOAL Marseille 0-3 PSG Kylian Mbappe topped 17 goals see video | French League 2023: एमबाप्पे और मेस्सी जादू, पीएसजी ने मार्सिले को 3-0 से धोया, 17 गोल के साथ शीर्ष पर काइलियान, देखें वीडियो

पीएसजी को फ्रेंच कप में मार्सिले के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Highlightsपेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने खिताब के दावेदारों में शामिल मार्सिले को 3-0 से हराया।टीम इस मुकाबले में एमबाप्पे के बिना खेली थी।पीएसजी को फ्रेंच कप में मार्सिले के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

French League 2023: काइलियान एमबाप्पे के दो और लियोनल मेस्सी के एक गोल से फ्रेंच लीग में शीर्ष पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने खिताब के दावेदारों में शामिल मार्सिले को 3-0 से हराया। एमबाप्पे लीग में 17 गोल के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं।

 

उन्होंने रविवार को पीसीजी की ओर से सर्वाधिक 200 गोल दागने के एडिनसन कवानी के क्लब रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। पीएसजी को इसी महीने फ्रेंच कप में मार्सिले के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम इस मुकाबले में एमबाप्पे के बिना खेली थी और उन्हें इस स्टार खिलाड़ी की कमी खली।

इस बार टीम में नेमार नहीं थे लेकिन उसे ब्राजील के इस स्टार खिलाड़ी की कमी नहीं खली। इस मुकाबले में जीत दूसरे स्थान पर चल रहे मार्सिले को गत चैंपियन पीएसजी से सिर्फ दो अंक की दूरी पर पहुंचा देती लेकिन अब वह शीर्ष पर चल रही इस टीम ने आठ अंक पीछे है जबकि 13 दौर का खेल बाकी है।

अल्मेरिया ने बार्सीलोना को हराकर उलटफेर किया

यूरोपा लीग से बाहर होने के तीन दिन बाद बार्सीलोना को स्पेनिश लीग फुटबॉल में रविवार को यहां अल्मेरिया के खिलाफ 0-1 की हार का सामना करना पड़ा। दूसरे स्थान पर चल रहे रीयाल मैड्रिड को शनिवार को एटलेटिको मैड्रिड ने 1-1 से बराबरी पर रोका था।

जिसके बाद बार्सीलोना के पास अपनी सात अंक की बढ़त में इजाफा करने का मौका था लेकिन टीम उलटफेर का शिकार हो गई। अल्मेरिया के खिलाफ 16 मुकाबलों में यह बार्सीलोना की पहली हार है। अल्मेरिया की ओर से मैच का एकमात्र गोल अल बिलाल टोर ने 24वें मिनट में दागा। 

 

Web Title: French League 2023 Lionel Messi assist Kylian Mbappe GOAL Marseille 0-3 PSG Kylian Mbappe topped 17 goals see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे