चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ओसाका मानसिक परेशानी का हवाला देते हुए फ्रेंच ओपन से हटी

By भाषा | Updated: June 1, 2021 12:34 IST2021-06-01T12:34:20+5:302021-06-01T12:34:20+5:30

Four-time Grand Slam champion Osaka pulls out of French Open citing mental illness | चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ओसाका मानसिक परेशानी का हवाला देते हुए फ्रेंच ओपन से हटी

चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ओसाका मानसिक परेशानी का हवाला देते हुए फ्रेंच ओपन से हटी

पेरिस, एक जून (एपी) दुनिया की दूसरी रैंकिंग की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लेते हुए कहा कि उन्हें मीडिया से बात करने से पहले ‘ तनाव का सामना’ करना पड़ता है जिसकी वजह से उन्होंने ‘लंबे समय तक अवसाद’ का सामना किया है।

जापान की 23 साल की इस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन शुरू होने से पहले कहा था कि वह मैच के बाद होने वाले संवाददाता सम्मेलन में नहीं जाएंगी। उन्हें चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों से अतिरिक्त सजा भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया था जिसमें निलंबन और अयोग्य करार देने का जिक्र था।

फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले को जीतने के बाद उन्होंने ऐसा ही किया। उनकी इस हरकत पर 15,000 डॉलर का जुर्माना लगते हुए भविष्य में ऐसा करने पर कड़ी सजा भुगतने की चेतावनी दी थी।

उन्होंने बताया कि वह ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि हार के बाद सवालों का जवाब देने समय उन्हें मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है और इससे खुद की काबिलियत पर शक होने लगता है।

ओसाका ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि वह कि वह 2018 में हुए यूएस ओपन से ही मानसिक तनाव से लड़ रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी भी मानसिक स्वास्थ्य को हल्के में नहीं लूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट, दूसरे खिलाड़ियों और मेरी भलाई इसी में है कि मैं इस से हट जाऊं. ताकि एक बार फिर से सभी लोग पेरिस में चल रहे टेनिस पर ध्यान दे सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कभी भी रूकावट नहीं बनना चाहती थी और मानती हूं कि ऐसा करने का यह सही समय नहीं था। मेरा संदेश और भी स्पष्ट हो सकता था।’’

टूर्नामेंट से उनके हटने के बाद फ्रेंच टेनिस संघ के अध्यक्ष जाइल्स मोरेट्टोने कहा, ‘‘ सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण हमें नाओमी ओसाका के लिए खेद और दुख है। नाओमी का रोलां गैरो से हटना निराशाजनक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four-time Grand Slam champion Osaka pulls out of French Open citing mental illness

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे