नयी दिल्ली, 21 जून भारतीय पहलवानों विनेश फोगट, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और रवि कुमार को जुलाई-अगस्त में होने वाले तोक्यो ओलंपिक के लिए अपने-अपने वर्ग में सोमवार को वरीयता दी गयी।
विनेश को 53 किग्रा में शीर्ष वरीयता दी गयी है जबकि बजरंग को पुरूषों के 65 किग्रा वर्ग में दूसरी वरीयता दी गयी है। दीपक को 86 किग्रा और रवि को 57 किग्रा में चौथी वरीयता मिली है।
रूस के राशिदोव गद्जिमुराद पुरूषों के 65 किग्रा में शीर्ष वरीय पहलवान होंगे जबकि 57 किग्रा वर्ग में सर्बिया के स्टिवन मिसिच और 86 किग्रा में ईरान के हसन याजदानिचाराटी शीर्ष वरीय पहलवान हैं।
ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले सुमित मलिक (125 किग्रा) डोप जांच में विफल होने के कारण अस्थायी रूप से निलंबित हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।