लाइटवेट मुक्केबाजी के पूर्व विश्व चैंपियन ओलेक्सांद्र गोजदिक ने संन्यास ले लिया है। उनके मैनेजर ने बुधवार को यह घोषणा की। मैनेजर इगिस किलिमास ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि यह मुक्केबाज संन्यास ले रहा है। उन्होंने इस 33 वर्षीय मुक्केबाज को भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी दी।
दिसंबर 2018 में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (डब्ल्यूबीसी) खिताब जीत चुके गोजदिक ने तब एडोनिस स्टीवनेसन को नॉकआउट किया था जिनके पास तब पांच साल से खिताब था।
गोजदिक ने इसके बाद अगले साल अपना खिताब बरकरार रखा था लेकिन पिछले साल रूसी मुक्केबाज आर्तर बेतेरबीव ने उन्हें हरा दिया था। गोजदिक के पेशेवर करियर की यह एकमात्र हार है। इस मुक्केबाज ने लंदन ओलंपिक 2012 में लाइट हैवीवेट में उक्रेन के लिये कांस्य पदक भी जीता था।