चैंपियन बॉक्सर ओलेक्सांद्र गोजदिक ने लिया संन्यास, 2018 में जीत चुके डब्ल्यूबीसी खिताब

By भाषा | Published: June 10, 2020 03:48 PM2020-06-10T15:48:27+5:302020-06-10T15:48:27+5:30

ओलेक्सांद्र गोजदिक ने दिसंबर 2018 में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (डब्ल्यूबीसी) खिताब जीता था।

former world champion boxer gojadik retired | चैंपियन बॉक्सर ओलेक्सांद्र गोजदिक ने लिया संन्यास, 2018 में जीत चुके डब्ल्यूबीसी खिताब

चैंपियन बॉक्सर ओलेक्सांद्र गोजदिक ने लिया संन्यास, 2018 में जीत चुके डब्ल्यूबीसी खिताब

लाइटवेट मुक्केबाजी के पूर्व विश्व चैंपियन ओलेक्सांद्र गोजदिक ने संन्यास ले लिया है। उनके मैनेजर ने बुधवार को यह घोषणा की। मैनेजर इगिस किलिमास ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि यह मुक्केबाज संन्यास ले रहा है। उन्होंने इस 33 वर्षीय मुक्केबाज को भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी दी।

दिसंबर 2018 में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (डब्ल्यूबीसी) खिताब जीत चुके गोजदिक ने तब एडोनिस स्टीवनेसन को नॉकआउट किया था जिनके पास तब पांच साल से खिताब था।

गोजदिक ने इसके बाद अगले साल अपना खिताब बरकरार रखा था लेकिन पिछले साल रूसी मुक्केबाज आर्तर बेतेरबीव ने उन्हें हरा दिया था। गोजदिक के पेशेवर करियर की यह एकमात्र हार है। इस मुक्केबाज ने लंदन ओलंपिक 2012 में लाइट हैवीवेट में उक्रेन के लिये कांस्य पदक भी जीता था।

Web Title: former world champion boxer gojadik retired

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे