फोर्ब्स लिस्ट: 1972 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ये खिलाड़ी है दुनिया में टॉप पर, कोहली को नहीं मिली जगह
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 19, 2018 16:48 IST2018-07-19T16:46:10+5:302018-07-19T16:48:55+5:30
Floyd Mayweather: दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 सेलेब्रिटीज की लिस्ट में मे फ्लॉएड वेदर टॉप पर हैं

विराट कोहली और फ्लॉएड मेवेदर
नई दिल्ली, 19 जुलाई: फोर्ब्स द्वारा जारी 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉएड मेवेदर दुनिया में पहले नंबर पर हैं। लेकिन दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 सेलेब्रिटीज की लिस्ट में इस बार किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है।
पिछली बार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस सूची में 83वें स्थान पर थे लेकिन इस बार वह टॉप-100 की सूची में जगह नहीं बना पाए हैं। कोहली पिछले साल इस लिस्ट में शामिल एकमात्र क्रिकेटर थे। हालांकि टॉप-100 की सूची में दो भारतीयों बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार और सलमान खान को जगह मिली है।
लेकिन खेल जगत की हस्तियों में फ्लॉएड मेवेदर न सिर्फ खेलों में बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी हैं। मेवेदर पिछले एक साल के दौरान 286 मिलियन डॉलर (1972 करोड़ रुपये) की कमाई करके इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
पढ़ें: इस अमेरिकी बॉक्सर ने खरीदी 123 करोड़ रुपये की घड़ी, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर
मजेदार बात ये है कि मेवेदर को 2017 की लिस्ट में जगह तक नहीं मिली थी। लेकिन पिछले साल 26 अगस्त को यूएफसी लाइटवेट चैंपियन कोनोर मैक्ग्रेगोर के साथ हुई खेल इतिहास की सबसे फाइट से मेवेदर को करीब 100 मिलियन डॉलर (689 करोड़ रुपये) की कमाई थी और उन्होंने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों की लिस्ट में जोरदार एंट्री की।
वहीं इस लिस्ट में मेवेदर के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल लियोनेल मेसी का नंबर आता है, जो टॉप-100 की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। मेसी ने पिछले साल 111 मिलियन डॉलर (765 करोड़ रुपये) की कमाई है। इसके बाद पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जो 108 मिलियन डॉलर (745 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ दसवें स्थान पर हैं। यानी, मेसी और रोनाल्डो पिछले एक साल के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर हैं।
पढ़ें: कमाई के मामले में भी आगे हैं अक्षय कुमार, तीनों खान्स को भी दी मात
इस लिस्ट में शामिल अन्य खिलाड़ियों में ब्राजील के युवा फुटबॉलर नेमार 13वें, स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर 23वें, चार बार के फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन ल्यूस हैमिल्टन 47वें, स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स 66वें, और 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल 72वें नंबर पर हैं। इनके अलावा इस लिस्ट में अमेरिकी स्पोर्ट्स लीगों NFL और NBA और गोल्फ के खिलाड़ियों का दबदबा है।
इस लिस्ट में जिन दो भारतीयों को जगह मिली हैं, उनमें अक्षय कुमार और सलमान खान के नाम शामिल हैं। अक्षय कुमार 40.5 मिलियन डॉलर (279 करोड़) की कमाई के साथ 76वें और सलमान खान 37.7 मिलियन डॉलर (260 करोड़) रुपये की कमाई के साथ 82वें स्थान पर हैं।