पांच बार की चैंपियन एमसी मैरीकॉम की नजरें छठे खिताब पर, महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप में करेंगी भारतीय दल का नेतृत्व
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 29, 2018 18:46 IST2018-09-29T18:46:39+5:302018-09-29T18:46:39+5:30
Mary Kom: पांच बार की चैंपियन एमएसी मैरी कॉम महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप में करेंगी भारतीय दल की अगुआई

मैरी कॉम करेंगी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व
नई दिल्ली, 29 सितंबर: पांच बार की चैंपियन स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम 15 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजनत होने वाले AIBA वर्ल्ड एलीट महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय दल की अगुवाई करेंगी।
पांच बार की चैंपियन मैरी कॉम इस वर्ल्ड चैंपियनशिप की 48 किलोग्राम कैटिगरी में हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता के लिए मैरी कॉम के अलावा भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए नौ अन्य मुक्केबाजों को भी चुना गया है।
इन नौ मुक्कबाजों में जांगड़ा (51 किग्रा), मनीषा (54 किग्रा), सोनिया (57 किग्रा), सरिता (60 किग्रा), सिमरनजीत (64 किग्रा), लवलीना (69 किग्रा), सावीती बूरा (75 किग्रा), भाग्यबती कचारी (81 किग्रा) और सीमा पूनिया (+81 किग्रा) शामिल हैं।
मैरी कॉम की अगुआई में ये 10 सदस्यीय दल हाल के दिनों में भारत के सबसे मजबूत दलों में से एक है। इन 10 सदस्यों में मैरी कॉम, लवलीना बारगोहेन, सरिता देवी, भाग्यबती कचारी और सिमरनजीत को हाल ही हुए 13वें इंटरनेशनल सिलेसियान बॉक्सिंग चैंपियनशिप और तुर्की में हुए 32वें अहमेट कॉमर्ट बॉक्सिंग टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर मौका दिया गया है।
मैरी कॉम ने हाल ही में पोलैंड में गोल्ड मेडल जीता है जबकि लवलीना और सरिता देवी ने अपनी श्रेणियों में ब्रॉन्ज मेडल जीते।