तोक्यो ओलंपिक में वालिंटियर के पॉजिटिव आने का पहला मामला

By भाषा | Updated: July 20, 2021 10:29 IST2021-07-20T10:29:41+5:302021-07-20T10:29:41+5:30

First case of volunteer coming positive in Tokyo Olympics | तोक्यो ओलंपिक में वालिंटियर के पॉजिटिव आने का पहला मामला

तोक्यो ओलंपिक में वालिंटियर के पॉजिटिव आने का पहला मामला

तोक्यो, 20 जुलाई तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि खेलों में वालिंटियर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने का पहला मामला आया है जबकि सात और ठेकेदार भी संक्रमित पाये गए हैं ।

पांच खिलाड़ी पहले ही पॉजिटिव पाये गए हैं जिनमें से तीन खेलगांव में ही रह रहे थे ।

ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 67 हो गए हैं । ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक चलेंगे ।

खेलों में वालिंटियर आयोजन से पहले, उसके दौरान और बाद में सहायता कार्य से सीधे जुड़े हैं ।

सात और ठेकेदारों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब संक्रमित ठेकेदारों की संख्या बढकर 36 हो गई है ।

कोरोना महामारी के बीच खेल दर्शकों के बिना कराये जा रहे हैं । इसमें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First case of volunteer coming positive in Tokyo Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे