पावरप्ले में शाहीन के साथ मुकाबला अहम होगा: फिंच

By भाषा | Published: November 10, 2021 05:44 PM2021-11-10T17:44:48+5:302021-11-10T17:44:48+5:30

Fighting against Shaheen will be crucial in powerplays: Finch | पावरप्ले में शाहीन के साथ मुकाबला अहम होगा: फिंच

पावरप्ले में शाहीन के साथ मुकाबला अहम होगा: फिंच

दुबई, 10 नवंबर कप्तान आरोन फिंच ने बुधवार को कहा कि टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में जब आस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होगा तो उन्हें पावरप्ले ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी की इनस्विंग गेंदों से निपटने की जरूरत होगी।

पाकिस्तान ने ग्रुप लीग के सभी पांचों मैचों में जीत हासिल की लेकिन शाहीन अफरीदी का भारत के खिलाफ सुपर 12 चरण के शुरूआती मैच का घातक स्पैल अब भी टी20 टूर्नामेंट का चर्चा का विषय है।

फिंच ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘शाहीन पाकिस्तान के लिये काफी अच्छे फार्म में है। हां, इसलिये यह अहम मुकाबला होने वाला है, इसमें कोई शक नहीं है। ’’

पावरप्ले के छह ओवरों की महत्ता की बात करते हुए फिंच ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान देखा कि पावरप्ले ओवर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिये कितने अहम हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मध्य के ओवरों और डेथ ओवरों के आंकड़े लगभग पूरे टूर्नामेंट के दौरान समान रहे हैं लेकिन पावरप्ले निश्चित रूप से अहमियत रखता है। ’’

वह हालांकि टॉस गंवाने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब फाइनल्स की बात आती है तो ईमानदारी से कहूं तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बोर्ड पर रन जुटाने में विश्वास करता हूं, विशेषकर फाइनल में, जो वास्तव में फायदेमंद हो सकता है। हमने इसके बारे में बात की है। हमें पूरा भरोसा है कि अगर हमें पहले या फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने को मिलेगी तो भी हम जीत सकते हैं। ’’

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा फार्म को देखते हुए वे काफी सतर्क हैं क्योंकि विपक्षी टीम का स्पिन आक्रमण भी काफी शानदार है जिसमें इमाद वसीम, शादाब खान और मोहम्मद हफीज शामिल हैं।

फिंच ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की स्पिन को देखें तो उन्हें इससे काफी सफलता मिली है जिसमें इमाद ने पावरप्ले में और शादाब ने मध्य ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है। ’’

लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान को एडम जम्पा के अलावा ग्लेन मैक्सवेल की काबिलियत पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा, ‘‘एडम जम्पा जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे हम काफी खुश हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने अहम मौकों पर बड़े विकेट चटकाये। वह अच्छे खिलाड़ियों को आउट कर देता है। मैक्सवेल ने भी टुकड़ों में अच्छा किया, उसने जितने ओवर गेंदबाजी की, उसमें सचमुच अच्छा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fighting against Shaheen will be crucial in powerplays: Finch

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे